रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट की कमान नोएल टाटा के पास, जानिये कौन है नोएल टाटा?

रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट की कमान नोएल टाटा के पास, जानिये कौन है नोएल टाटा?

DESK : टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि, अब अगला चेयरमैन टाटा ग्रुप का कौन होगा? टाटा ट्रस्ट ने नोएल टाटा को नया चेयरमैन बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी है. मुंबई में टाटा ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला हुआ है. नोएल टाटा, सर दोराबजी के ट्रस्टी हैं. इसके साथ ही नोएल के कंधों पर अब टाटा समूह की जिम्मेदारी आ गई है. वे 100 देशों में फैले टाटा समूह के विशाल व्यापारिक साम्राज्य का नेतृत्व करेंगे, जिसकी कीमत 403 अरब डॉलर यानी 39 लाख करोड़ रुपये है.

नोएल टाटा, 2014 से ट्रेंट लिमिटेड के अध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2010 से 2021 तक टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड को लीड किया था. नोएल इससे पहले सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. इन ट्रस्ट का कुल मिलाकर टाटा संस में 66 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है.

 

आपको बता दे, नोएल टाटा रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. वह रतन टाटा के पिता नवल टाटा और सिमोन टाटा की संतान हैं. नोएल फिलहाल टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. नोएल पिछले चार दशक से टाटा ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. वह टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU