रावण दहन के लिए सज गया पटना का गाँधी मैदान, जानिए किस गेट से करे एंट्री?
PATNA : आज पूरे भारतवर्ष में विजयदशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान भी रावण दहन के लिए तैयार हो चुका है. इस बार पटना में रावण का पुतला 80 फुट का बनाया गया है. वही, मेघनाथ की 75 फीट और कुंभकरण की ऊंचाई 70 फीट रखी गई है. आज शनिवार की शाम 5 बजे सीएम नीतीश कुमार द्वारा इसका वध किया जाएगा.
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह खड़े निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. आपको बता दे, रावण वध के लिए गांधी मैदान में सभी गेटों को खोल दिया गया है. जिसमें आम आदमी के लिए गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 रखा गया है. वही गेट नंबर 1,2,3 और 13 से आम लोग मैदान में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस गेट से वीआईपी और वीवीआईपी का प्रवेश होगा.
बिहार प्रशासन के तरफ से 18 हाईटेक एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगे. करीब 128 सीसीटीवी कैमरा से पुलिस नजर रखेगी. वहीं, डीएम चंद्रशेखर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, रावण दहन के बाद तुरंत ही बाहर निकालने की कोशिश ना करें, 10-15 मिनट इंतजार करके बाहर निकले, ताकि एकाएक भीड़ गेट पर ना जमा हो.
REPORT - KUMAR DEVANSHU