बेतिया में गरजे अमित शाह, बोले –14 नवंबर को NDA की बनेगी सरकार,11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।पहले चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे तक चलेगी। बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जहां एक ओर जनता अपने मताधिकार...

बेतिया में गरजे अमित शाह, बोले –14 नवंबर को NDA की बनेगी सरकार,11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।पहले चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे तक चलेगी। बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जहां एक ओर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे हैं।

बेतिया में अमित शाह की सभा
बता दें कि पहले चरण के मतदान के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेतिया पहुंचे और एनडीए की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान वाल्मीकि की तपोभूमि का उल्लेख करते हुए की और कहा कि अगर गलती से “ठगबंधन” की सरकार बन गई तो “चंपारण की भूमि ‘चंबल’ बन जाएगी और बिहार फिर से जंगलराज में लौट जाएगा।”

कमलछाप’ पर बटन दबाने की अपील
अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, बिहार के विकास और कानून व्यवस्था के लिए कमलछाप पर बटन दबाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 14 तारीख को मजबूत सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर पहले अंग्रेजों, फिर कांग्रेस और लालू एंड कंपनी ने अटकाया-भटकाया था, लेकिन मोदी जी ने वहां भव्य मंदिर बनवाया। गृहमंत्री ने बताया कि बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। उन्होंने वादा किया कि जिस दिन सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बन जाएगा, उसी दिन अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।

घुसपैठ और राहुल गांधी पर निशाना
इतना ही नहीं सभा में अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, क्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए या नहीं? भीड़ से सहमति के नारे आने पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि “राहुल बाबा ने चार महीने पहले घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी।चाहे राहुल गांधी कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर रहेंगे।