राजनीतिक विवादों से अलग, मां के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादव का इमोशनल अंदाज़,लिखा-आप मेरी प्रेरणा..हमारे परिवार की आत्मा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के 67वें जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक भावुक पोस्ट साझा कर सबका ध्यान खींचा है। पारिवारिक दूरियों और राजनीतिक विवादों के बीच यह पोस्ट मां–बेटे के मजबूत रिश्ते को एक बार फिर सामने लाती है। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली की एक पुरानी तस्वीर और राबड़ी देवी के केक काटते हुए फोटो ....................
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के 67वें जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक भावुक पोस्ट साझा कर सबका ध्यान खींचा है। पारिवारिक दूरियों और राजनीतिक विवादों के बीच यह पोस्ट मां–बेटे के मजबूत रिश्ते को एक बार फिर सामने लाती है।
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली की एक पुरानी तस्वीर और राबड़ी देवी के केक काटते हुए फोटो साझा करते हुए लिखा—“Happy Birthday Maa”।
अंग्रेज़ी में एक इमोशनल मैसेज
इसके साथ उन्होंने अंग्रेज़ी में एक इमोशनल मैसेज लिखा, जिसमें मां के प्रति अपना गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। पोस्ट का भावार्थ है—
आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर मुस्कान, हर दुआ और हर उस पल के पीछे आप हैं जो घर जैसा एहसास देता है। हमारा जीवन—जो प्रेम, अपनापन और गर्मजोशी से भरा है—आपकी वजह से ही संभव हो पाया। आपने तब भी हमें संभाला, जब हमें यह तक नहीं पता था कि सहारा क्या होता है। आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना किसी शर्त के दिया, बिना किसी उम्मीद के प्यार किया और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं, जब कोई यह नहीं देख पा रहा था कि यह कितना कठिन था। कहते हैं जब ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, तो वह मां को भेजता है—और हम धन्य हैं कि हमारे पास आप हैं।
पार्टी और परिवार से छह वर्षों के लिए अलग
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तेजप्रताप यादव की कथित तौर पर गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से छह वर्षों के लिए अलग कर दिया था। इसके बाद से तेजप्रताप परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, इस भावुक पोस्ट के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि मां के लिए उनका प्रेम और सम्मान पहले जैसा ही है। वहीं राबड़ी देवी भी कई मौकों पर तेजप्रताप को लेकर भावुक नजर आई हैं। माना जाता है कि बचपन से ही तेजप्रताप और राबड़ी देवी के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता रहा है। राजनीतिक उतार-चढ़ाव और पारिवारिक मतभेदों के बावजूद यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत दिखाई देता है।
पटना स्थित आवास के बाहर सन्नटा
वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी के जन्मदिन के मौके पर पटना स्थित आवास के बाहर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। आवास के बाहर आज गुरुवार को पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।न तो कोई कार्यकर्ता और न ही पार्टी का कोई बड़ा नेता, विधायक या सांसद वहां जन्मदिन की बधाई देने नहीं पहुंचा है।यह नजारा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले कई सालों में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था।













