BPSC 70th Exam : पेपर लीक पर एक्शन, रद्द हुई पटना बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा

BPSC 70th Exam : पेपर लीक पर एक्शन, रद्द हुई पटना बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा

PATNA : बापू परीक्षा सेंटर पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है. पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर पेपर लीक की अफवाह उड़ी थी और उसके बाद छात्रों ने जमकर बवाल किया था, वहां की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बीपीएससी अध्यक्ष ने खुद इसकी जानकारी दी है. दरअसल, बीते 13 दिसंबर को बिहार के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें पटना का बापू परीक्षा केंद्र भी शामिल है. यहीं से पेपर लीक की अफवाह उड़ी थी.

BPSC  के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि, किसी भी सेंटर पर पेपर लीक की घटना नहीं हुई है, लेकिन कैंडिडेट्स की बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग इस मामले की जांच करेगा. बापू परीक्षा सेंटर से बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं जिससे साफ पता चलता है कि, अभ्यर्थी के रूप में कुछ असामाजिक तत्व मौजूद थे आईटी सेल वीडियो की जांच कर रहा है. जिन्होंने कानून हाथ में लिया है. ऐसे लोगों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.

BPSC ने बताया कि, 912 में से 911 परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट मिल चुकी है. बापू परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आयोग ने छात्रों से कहा कि, अफवाहों पर ध्यान न देने और परीक्षा प्रक्रिया पर भरोसा रखे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU