बिहार सरकार ने दो IAS अफसरों को दी बड़ी जिम्मेवारी, जानिए किस अधिकारी को कहां भेजा गया ?
पटना डेस्क : बिहार के प्रशासनिक महकमें में उस समय हलचल मच गई. जब सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया. सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को प्रभार मुक्त कर दिया है. जबकि दो आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से दिया गया है.
2008 बैच के आईएएस अधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए. उन्हें बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
वही, इसके साथ ही 2007 बैच के आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के सचिव वैधनाथ यादव से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है. वहीं, 2008 बैच की आईएएस अधिकारी आशिमा जैन को परिवहन आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक