अयोध्या राम मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा, देशभर में मनाया जा रहा दीपोत्सव
DESK : आज दिनांक 22 जनवरी सोमवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में होगा. रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे देश भर में आज उत्सव का माहौल है. पूरा देश आज राममय हो चुका है. अयोध्या प्रभु राम के लिए सज चुकी है. लोगों ने घरों को दीपोत्सव जैसा सजा दिया है. मंदिरों और घरों में अनुष्ठान और भंडारे किया जा रहे हैं.
आज कई राज्यों में रेस्टोरेंट, जिला जेल, निजी और सरकारी स्कूल, पंचायत, सामुदायिक भवन, सभी जगह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण कर रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सके. इस समारोह के धार्मिक अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक उसे पूरा होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल से आज लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी डीडी न्यूज़ और कई नेशनल चैनलों पर होगा. जिसे आप घर बैठकर देख सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि, लाखों टेलीविजन और ऑनलाइन इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे. कई राज्यों में आज आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. साथ ही देश और विदेश में इस अवसर पर विशेष उत्सव की घोषणा भी की गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU