बिहार के नरकटियागंज में मिला पेड़ से लटका हुआ युवक का शव, इलाके में सनसनी

बिहार के नरकटियागंज में मिला पेड़ से लटका हुआ युवक का शव, इलाके में सनसनी

NARKATIYAGANJ : बिहार में अपराधियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं बीतता है. जब जिला में अपराधी घटनाएं ना घटित हो. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का नतीजा है कि, आए दिन अपराधी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला बिहार के नरकटियागंज से सामने आया है. जहां पर एक युवक का शव मंदिर के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला. लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहां हजारों की संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं.

 

ये घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना के रमौली गांव की है. जहां दुर्गा मंदिर के पास एक पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि, उस युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है. मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई है. मृतक का नाम दीपक मांझी है, जो धूमनगर बेलवा टोला का रहने वाला है. घटनास्थल पर पुलिस ने एक काले रंग की बाइक पल्सर भी बरामद की है. हालांकि बाइक उसकी है या किसी और की यह पता अभी तक नहीं चल पाया है. मृत युवक के पास से एक मोबाइल, इयरफोन, पर्स, खानी और माचिस भी पाया गया है.

 

बताया जा रहा है कि, जब गांव के लोग सुबह मंदिर में पूजा करने गए तो पेड़ से लटका हुआ शव देखकर सभी हैरान हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे शव को नीचे उतरी और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU