पहले थूकना, अब डांस — पटना मेट्रो में यात्रियों की हरकतों से बढ़ी परेशानी!, मेट्रो प्रशासन अलर्ट

राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इससे जुड़ी विवादित और वायरल घटनाएं अब सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती मेट्रो कोच के अंदर भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है।वीडियो में लड़की न सिर्फ कैमरे के सामने बेझिझक डांस करती दिखती है, बल्कि आस-पास बैठे यात्री हैरत और असहजता के भाव में नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जीरो माइल स्टेशन से आईएसबीटी....

पहले थूकना, अब डांस — पटना मेट्रो में यात्रियों की हरकतों से बढ़ी परेशानी!, मेट्रो प्रशासन अलर्ट

राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इससे जुड़ी विवादित और वायरल घटनाएं अब सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती मेट्रो कोच के अंदर भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है।वीडियो में लड़की न सिर्फ कैमरे के सामने बेझिझक डांस करती दिखती है, बल्कि आस-पास बैठे यात्री हैरत और असहजता के भाव में नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जीरो माइल स्टेशन से आईएसबीटी स्टेशन के बीच का है।

‎ वीडियो हुआ वायरल, कंटेंट या गैर-जिम्मेदारी?
‎वीडियो को मेट्रो में सवार एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। बाद में स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो एक सोशल मीडिया रील के लिए शूट किया गया था — यानी यह कोई अचानक हुई घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा था लेकिन इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है , क्या सार्वजनिक परिवहन अब सोशल मीडिया के ‘रील ज़ोन’ बनते जा रहे हैं? पटना मेट्रो के शुरुआती दिनों से ही युवा रील मेकर्स का हुजूम स्टेशन और कोच में देखा जा रहा है। बता दें कि कोई टिकट लेकर व्लॉग बना रहा है, तो कोई टिकट की जगह फोटोशूट और डांस वीडियो शूट कर रहा है। हाल के दिनों में ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

‎गुटखा, थूक और दीवारों की दुर्दशा
‎सिर्फ रीलबाज़ी ही नहीं, कुछ लोगों की गुटखा थूकने की गंदी आदत भी मेट्रो सिस्टम को चोट पहुंचा रही है।स्टेशन की दीवारों, सीढ़ियों और पटरियों पर गुटखे की पीक के निशान साफ देखे जा सकते हैं।‎बता दें कि पटना मेट्रो की सुरक्षा में तैनात BSAP  के जवान अब सतर्क हो चुके हैं। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रील बनाने के नाम पर डिस्टर्बेंस फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।मेट्रो परिसरों को गंदा करने वालों के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‎ जनता में नाराजगी
वहीं ‎मेट्रो में सफर कर रहे आम यात्रियों का कहना है कि यह सेवा सुविधा और अनुशासन के लिए शुरू हुई थी, लेकिन कुछ लोग इसे सोशल मीडिया स्टंट का मंच बना रहे हैं “अगर ऐसा ही चलता रहा, तो पटना मेट्रो भी उसी हाल में पहुंच जाएगी, जिससे बचाने के लिए इसे लाया गया था,” पटना मेट्रो राजधानी की प्रगति का प्रतीक है, लेकिन उसका सम्मान करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।दरअलल सोशल मीडिया की दौड़ में अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ही मंच बना लिया गया, तो यह एक खतरनाक ट्रेंड बन सकता है।