भागलपुर में पत्रकार और पुलिस मिलकर करा रहे ट्रैकों का पासिंग, ऑडियो हुआ वायरल 

भागलपुर में पत्रकार और पुलिस मिलकर करा रहे ट्रैकों का पासिंग, ऑडियो हुआ वायरल 

BHAGALPUR : भागलपुर में जिस तरीके से ट्रैकों के पासिंग का खेल चल रहा है. उसका एक ऑडियो क्लिप देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास आया है. इस ऑडियो क्लिप में साफ तौर पर कैसे एक पत्रकार जो अपने आप को एक रीजनल चैनल का पत्रकार बता रहा है. वह ट्रक मालिक से पासिंग करने की बात कह रहा है. खैर, इस ऑडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है.

 

ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि, कैसे ट्रैक का नंबर बताकर बोला जा रहा है कि, उनके गाड़ी को पकड़ लिया गया है. पत्रकार साहब भी साफ तौर पर कह रहे हैं कि, अचानक डीएसपी का पेट्रोलिंग हो गया है. जिसकी जानकारी उनको नहीं थी. पत्रकार महोदय कह रहे हैं कि, थाना का गाड़ी आप लोगों को कभी नहीं पकड़ेगा, लेकिन यह डीएसपी का अचानक निरीक्षण हुआ है. जिसमें आपकी गाड़ी को पकड़ा गया है. वहीं, दूसरे ऑडियो क्लिप में ट्रक ड्राइवर द्वारा पत्रकार को यह बोला जा रहा है कि, गुड्डू फोन नहीं उठाया है. जिसके बाद में पत्रकार महोदय कह रहे हैं कि, उन्होंने दिनेश मंडल और योगेश भेजा है. वह उनके पास आएंगे, लेकिन ड्राइवर के द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा है कि, कोई नहीं आया है. वह थाने के गेट पर खड़ा है. पुलिस वाले ने उसे डांट कर भगा दिया. पत्रकार साहब कह रहे हैं, वह भी थोड़े देर में आ रहे हैं और जल्द ही उनकी गाड़ियों को पासिंग मिल जाएगा.

आपको बता दे, पत्रकार महोदय कह रहे हैं कि. मैं थाना प्रभारी से बात किया है. उनका साफ कहना है कि, डीएसपी साहब कहेंगे तो मैं तुरंत छोड़ दूंगा. पत्रकार साहब को ट्रक ड्राइवर के द्वारा जो पैसा दिया गया है. उसका स्क्रीनशॉट भी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास है. जिसमें पत्रकार महोदय का नंबर 8102494804 है. जिसमें पेमेंट जिनको गया है. उनका नाम अजय पत्रकार लिखा हुआ है. इसकी भी पुष्टि देशवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन यह पेमेंट का स्क्रीनशॉट इस ट्रक ड्राइवर ने देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को दिया है. जिसमें 2500 रुपये पत्रकार महोदय के अकाउंट में भेजा गया है. ये साफ दिख रहा है.

 

यह जो भी पत्रकार साहब है, वह जिस तरीके से बात कर रहे हैं. उसे यह स्पष्ट हो रहा है कि, उनको कहलगांव थाना और ट्रक को कैसे पास किया जाता है. उसकी हर एक जानकारी उनके पास है. यह भी आश्चर्य की बात है कि, कोई थाना गस्ती करने निकल रहा है उसकी जानकारी पत्रकार महोदय को है. कौन निकल रहा है? कौन अधिकारी है? यह सारी जानकारी पत्रकार महोदय को है. यह स्पष्ट करता है कि, यह पत्रकार साहब इस अवैध पासिंग के खेल के मास्टर हैं और वह थाना को पैसा देकर यह सारा काम करवा रहे हैं. मुझे आश्चर्य है कि, एक पत्रकार जिसके ऊपर जन सरोकार और लोगों की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम है. वह इस तरीके से अवैध कमाई कर रहा है. जिस बारीकी से पत्रकार महोदय बता रहे हैं कि, डीएसपी साहब अचानक पेट्रोलियम पर निकल गए हैं. उतनी जानकारी उस पत्रकार अपने जिला के उन कमजोर वर्ग और लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए होनी चाहिए थी. जिसकी सच में जरूरत है लेकिन यह पत्रकार साहब तो कुछ और ही जानकारी रख रहे हैं.


खैर, इस ऑडियो से या तो स्पष्ट हो रहा है कि, भागलपुर के कहलगांव में अवैध तरीके से ट्रैकों की पासिंग तो कर ही जाती है और इसमें वहां के पत्रकार से लेकर थाना के लोग मिलकर कर रहे है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ विभाग के लोगों से अपील करता है कि, आप इस ऑडियो क्लिप की जांच करें और सत्य पाए जाने पर वैसे पत्रकार और पुलिस वालों पर कार्रवाई करें.

REPORT - DESWA NEWS