अदृश्य शक्तियों ने अपना काम किया—हार के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा-लोकतंत्र हारा.. मशीनरी जीती
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलकर चुनाव प्रक्रिया और नतीजों पर सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी “अदृश्य शक्तियाँ” सक्रिय थीं, जिन्होंने पूरे परिणाम को प्रभावित किया। उनके अनुसार, BJP ने बूथों और मशीनों की संख्या बढ़ाकर खेल किया, और....
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलकर चुनाव प्रक्रिया और नतीजों पर सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी “अदृश्य शक्तियाँ” सक्रिय थीं, जिन्होंने पूरे परिणाम को प्रभावित किया। उनके अनुसार, BJP ने बूथों और मशीनों की संख्या बढ़ाकर खेल किया, और चुनाव आयोग ने भी निष्पक्षता नहीं बरती।
वोटिंग के दिन भी पैसे भेजे गए
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वोटिंग से ठीक पहले महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये, और विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 40 हजार करोड़ रुपये की राशि पूरे बिहार में बांटी गई, जिसे वह चुनावी रिश्वत बताते हैं। उनका कहना है कि महिला रोजगार योजना के तहत तो वोटिंग के दिन भी पैसे भेजे गए।2020 के चुनाव में 75 सीटों पर जीत से सिमटकर 2025 में 25 सीटें मिलने पर उन्होंने कहा कि वह पूरे चुनाव में बिहार घूमे और महसूस किया कि लोग NDA सरकार को वापस नहीं लाना चाहते थे, बल्कि दवाई, कमाई, पढ़ाई और सुनवाई वाली एक नई, संवेदनशील सरकार चाहते थे।
लोकतंत्र हारा है और मशीनरी जीती है
उन्होंने कहा,अगर एक शब्द में कहूं, तो इस चुनाव में लोकतंत्र हारा है और मशीनरी जीती है। बीजेपी ने कोई हथकंडा नहीं छोड़ा। हजो भी योजना, हमारा जो विजन था, उसे सरकार ने इंप्लीमेंट किया। फिर चाहे वो माई-बहन मान योजना हो, पेंशन योजना हो, फ्री बिजली की योजना हो।तेजस्वी का दावा है कि RJD का वोट शेयर बढ़ा है, और पिछले चुनाव के मुकाबले 32 लाख अधिक वोट मिले, जो बदलाव की इच्छा को दर्शाता है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता को भी ये पच नहीं रहा है। मैं तो दावे के साथ कह रहा हूं, कि जो बीजेपी और जेडीयू के जो विधायक जीते हैं। वो भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
नीतीश जी कहते थे कि तेजस्वी पर फर्जी केस है
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी जब हमारे साथ थे तो वो खुद कहते थे कि तेजस्वी के ऊपर जो केस हैं वो सब गलत हैं। ये लोग संस्थाओं का दुरुपयोग करते हैं। सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हैं। बाबाओं से चुनाव जीतते हैं। कुछ दिन और इनकी तानाशाही चलेगी।नौजवानों को खड़ा होना पड़ेगा। इनके लालच देने पर हमें लालची नहीं बनना होगा। ये कुछ भी करेंगे, ना लालू जी झुके हैं। ना ये पार्टी कभी झुकी है ना इस पार्टी ने कभी बीजेपी के सामने कंप्रोमाइज किया है। एक दिन इनका सपना जरूर टूटेगा।













