जयचंद मुझे मरवाना चाहता है-तेज प्रताप का बड़ा खुलासा, केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने ऐसा सनसनीखेज़ बयान दिया है जिसने पूरे राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी है।तेज प्रताप ने अपने जान को खतरे में बताते हुए कहा है कि कुछ “जयचंद” उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन्हें मरवाने की कोशिश कर ......

जयचंद मुझे मरवाना चाहता है-तेज प्रताप का बड़ा खुलासा, केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने ऐसा सनसनीखेज़ बयान दिया है जिसने पूरे राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी है।तेज प्रताप ने अपने जान को खतरे में बताते हुए कहा है कि कुछ “जयचंद” उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन्हें मरवाने की कोशिश कर रहे हैं।

"जयचंद मुझे मरवाना चाहता है"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तेज प्रताप यादव कार में बैठे नज़र आते हैं, और किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहते हैं ।“जयचंद मुझे मरवाना चाहता है, मेरी रैलियों में तोड़फोड़ करवाता है, साजिश रच रहा है।”वीडियो में तेज प्रताप बेहद ग़ुस्से और बेचैनी में दिखाई देते हैं। उन्होंने साफ़ कहा कि उन्हें अपनी जान का डर है और उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।बता दें कि तेज प्रताप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब लालू परिवार के भीतर राजनीतिक खींचतान की चर्चा पहले से ही तेज है।एक तरफ छोटे भाई तेजस्वी यादव राजद के नेतृत्व में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं, वहीं तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर अलग राह पकड़ी है।

तेज प्रताप के अंदाज़ से फिर चर्चा में आई बिहार की राजनीति
बता दें कि बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बेबाक बयानों, धार्मिक छवि और नाटकीय अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है क्योंकि यह सुरक्षा और हत्या की साजिश से जुड़ा हुआ है।राजनीतिक जानकारों का कहना है कि तेज प्रताप का यह बयान आने वाले दिनों में बिहार की चुनावी राजनीति पर असर डाल सकता है।

बिहार की राजनीति में तूफ़ान 
वहीं अब देखना यह होगा कि सुरक्षा एजेंसियाँ और सियासी बिरादरी इस सियासी विस्फोट पर क्या रुख अपनाती हैं  क्योंकि तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफ़ान खड़ा कर दिया है।अब सवाल उठता है…क्या तेज प्रताप यादव को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी? “जयचंद” कौन है, इसका खुलासा कब होगा?और लालू परिवार के भीतर चल रही सियासी खींचतान अब किस मोड़ पर जाएगी