जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में लिया शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
पटना डेस्क : आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने, जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट जज के रूप में शपथ दिलाया. जो पहले गुजरात हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले मार्च महीने में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस केवी चंद्रन ने शपथ ली थी.
दरअसल, केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर किया है. उन्हें पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया था.
मालूम हो कि, जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी. वो 2025 में सेवानिवृत होंगे. वहीं, 15 मई को तेलंगाना हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी ने पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी. जस्टिस अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक