तेज प्रताप के कार्यक्रम में लालू यादव की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल, आरजेडी सुप्रीमो बोले-बेटे को हमेशा आशीर्वाद
बिहार की राजनीति में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में अचानक पहुंच गए। लंबे समय से जारी पारिवारिक और राजनीतिक खटास के बीच लालू यादव की यह मौजूदगी कई मायनों में अहम मानी जा रही है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट पर तेज प्रताप यादव खुद अपने पिता के स्वागत के लिए खड़े नजर आए। पिता-पुत्र.....
बिहार की राजनीति में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में अचानक पहुंच गए। लंबे समय से जारी पारिवारिक और राजनीतिक खटास के बीच लालू यादव की यह मौजूदगी कई मायनों में अहम मानी जा रही है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट पर तेज प्रताप यादव खुद अपने पिता के स्वागत के लिए खड़े नजर आए। पिता-पुत्र की यह मुलाकात कैमरों में कैद होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस दौरान राजद के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे।
तेज प्रताप से नाराज़ नहीं
भोज के दौरान मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वे तेज प्रताप से नाराज़ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप परिवार के साथ ही रहें। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि, बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा। गौरतलब हो कि मंगलवार रात तेज प्रताप यादव ने पूरे लालू परिवार को इस दही-चूड़ा भोज का न्योता दिया था। हालांकि, कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव तो पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को और हवा दे दी।
मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी
बता दें कि भोज से सामने आई तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ मंच पर बैठे नजर आए। वहीं तेज प्रताप यादव अपने पिता के साथ एक ही सोफे पर बैठे दिखे, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।इस दही-चूड़ा भोज में तेज प्रताप यादव के मामा साधु यादव, पशुपति पारस, प्रभुनाथ यादव, चेतन आनंद सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की।
TY Vlog के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों का वीडियो साझा किया
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने अपने TY Vlog के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों का वीडियो साझा किया था। वीडियो में चूड़ा-दही, तिल, तिलकुट से लेकर टेंट, कुर्सियां और अन्य व्यवस्थाएं साफ नजर आ रही थीं। आयोजन के दिन सुबह से ही मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा।गौरतलब है कि करीब आठ महीने पहले तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर गर्लफ्रेंड के साथ सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें घर और पार्टी से अलग कर दिया था। ऐसे में दही-चूड़ा भोज में लालू यादव की मौजूदगी को राजनीतिक और पारिवारिक रिश्तों में नई शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।













