पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग,फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने पाया काबू,करोड़ों का नुकसान
पटना के फतुहा प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार को थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 10 फीट दूर से महसूस की जा रही थीं और 1 किलोमीटर तक काला धुआं आसमान में दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 60 से 70 मजदूर काम कर रहे थे। धुआं फैलते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। मजदूरों ने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट..........

पटना के फतुहा प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार को थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 10 फीट दूर से महसूस की जा रही थीं और 1 किलोमीटर तक काला धुआं आसमान में दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 60 से 70 मजदूर काम कर रहे थे। धुआं फैलते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। मजदूरों ने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी और थर्माकोल से बने सामान गलने लगे। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया।
फैक्ट्री मालिक ने बताया—शॉर्ट सर्किट से हादसा
फैक्ट्री मालिक मनीष कुमार ने बताया कि गोदाम के पीछे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। “हमारे यहां फोम और थर्माकोल का सामान बनता है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। हादसे के समय 60-70 लोग अंदर काम कर रहे थे, लेकिन सभी को दूसरे रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुरुआत में स्टाफ ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।”
15 दमकल की गाड़ियां, 3 घंटे की मशक्कत
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।माना जा रहा है कि इस हादसे में फैक्ट्री को करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। SDPO अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे आग लगी थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।