गोपालगंज में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल के दरवाजे पर कर दिया शवदाह
पटना डेस्क : गोपालगंज में नवविवाहिता की जहां संदिग्ध हालत में मौत हो गई वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के बाद मृतका के मायके वालों ने उसके शव का ससुराल के घर के आगे ही अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना मांझागढ़ के आलापुर गांव की है।
मृतिका का नाम निशा कुमारी है। यह सिवान के बड़हरिया निवासी शंभू प्रसाद की बेटी थी। निशा की शादी बीते 23 फरवरी को माझागढ़ के आलापुर निवासी डॉ मुकेश कुमार के साथ हुई थी। बताया जाता है कि निशा के पिता ने 28 फरवरी 2023 को धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही निशा का अपने पति का दूसरे किसी महिला के साथ अफेयर को लेकर हमेशा झगड़ा होता था। जिसको लेकर निशा अपने मायके वालों को भी फोन पर सूचना देती थी। मृतका के मायके वालों ने हत्या की वजह पति का अवैध प्रेम प्रसंग बताया है। जिसको लेकर डॉ मुकेश अपनी पत्नी की पिटाई भी करता था। परिजनों ने विरोध करने की वजह से ही उसकी गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।
हालांकि मांझागढ़ पुलिस ने हत्या के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के द्वारा मृतका के मायके वालों को शव सौंप भी दिया गया था लेकिन हत्या से नाराज मायके वाले आज बुधवार को निशा के शव को लेकर उसके पति के घर पहुंच गए। जहां पर उसके पति के घर के सामने ही शव को रखकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजनो ने आरप लगाया है कि 28 फरवरी 2023 को मृतिका की शादी हुई थी।उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है।इस मामले में मांझा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा है।
बहरहाल इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में तनाव है।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / नमो नारायण मिश्र