पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का हुआ शानदार आगाज, महापौर विभा कुमारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर डेजी रानी के साथ संजीव मिश्रा रहे मौजूद 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का हुआ शानदार आगाज, महापौर विभा कुमारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर डेजी रानी के साथ संजीव मिश्रा रहे मौजूद 

PURNEA : पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का शानदार आगाज कर दिया गया है. करीब 2 महीने तक पूर्णिया में अब खेल का महाकुंभ चलता रहेगा. इस मौके पर पूर्णिया के महापौर विभा कुमारी और सीनियर डिप्टी कलेक्टर डीजे रानी के द्वारा खेल के इस महाकुंभ का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा के द्वारा पौधा और मूलमंटो देकर अतिथियों का स्वागत किया गया.

 

सबसे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों की प्रस्तुति हुई. उसके बाद उद्घाटन समारोह का आगाज किया गया. पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स में यह खेल प्रतियोगिता करीब दो महीना तक चलता रहेगा. पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा लगातार पूर्णिमा और उसके आसपास के क्षेत्र के युवा और युक्तियां के लिए एक सुनहरा अवसर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन से देते हैं. उनका मानना है कि, युवा खेल भी और पढ़े भी. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 से कई युवा खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिलेगा. जिससे चलकर वह आगे और भी अपने देश और प्रदेश के लिए खेल पाएंगे.

 

आपको बता दें, इस बार प्रथम चरण - बैडमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बास्केटबॉल प्रतियोगिता द्वितीय चरण - टेबल टेनिस प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगितातृतीये चरण - कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता चौथे चरण - साइकिलिंग प्रतियोगिता, हॉर्स राइडिंग प्रतियोगितापांचवा चरण - एथलीट्स प्रतियोगिताछठा चरण - फुटबॉल प्रतियोगिता,सातवां चरण - क्रिकेट प्रतियोगिता की जाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU