पटना बुक फेयर 2025 का भव्य आगाज़! 15 करोड़ का सबसे महंगा ग्रंथ ‘मैं’ होगा प्रदर्शित,बच्चों के लिए फ्री एंट्री

बिहार का लोक उत्सव, सीआरडी पटना पुस्तक मेला 2025, इस शुक्रवार से गांधी मैदान में शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया गया है। गांधी मैदान मेले के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है।इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण रत्नेश्वर सिंह द्वारा लिखित और दुनिया का सबसे महंगा ग्रंथ ‘मैं’ होगा, जिसका मूल्य पंद्रह करोड़ रुप.......

पटना बुक फेयर 2025 का भव्य आगाज़! 15 करोड़ का सबसे महंगा ग्रंथ ‘मैं’ होगा प्रदर्शित,बच्चों के लिए फ्री एंट्री

बिहार का लोक उत्सव, सीआरडी पटना पुस्तक मेला 2025, इस शुक्रवार से गांधी मैदान में शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया गया है। गांधी मैदान मेले के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है।इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण रत्नेश्वर सिंह द्वारा लिखित और दुनिया का सबसे महंगा ग्रंथ ‘मैं’ होगा, जिसका मूल्य पंद्रह करोड़ रुपए है।मेले में आगंतुकों के लिए तीन प्रवेश द्वार होंगे। स्कूल के बच्चों को और कॉलेज के छात्रों को उनकी आईडी कार्ड के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।

वहीं पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने बताया कि इस बार ‘शशिभूषण द्विवेदी सम्मान’ से कई प्रतिष्ठित हस्तियों को नवाजा जाएगा। अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि देश के चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित इस मेले में स्थलों और भवनों के नाम हमारे पूर्व आचार्यों के नाम पर रखे गए हैं, जैसे – अगस्त्य मुख्य द्वार, विश्वामित्र मुख्य द्वार, माधव कला दीर्घा, कश्यप मंच आदि। मेले में कुल 200 प्रकाशक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल, वाणी, ज्ञानपीठ, उपकार, दिनकर पुस्तकालय, सेतु, सम्यक, ओसवाल बुक्स, खन्ना पब्लिशर्स, मंजुल प्रकाशन और एनसीपीयूएल जैसे प्रमुख प्रकाशक शामिल होंगे।

प्रमुख प्रतिभागी और गतिविधियां
वहीं मेले में कुमार रविकांत के संयोजन में प्रतिदिन फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म और वृत्तचित्र दिखाए जाएंगे, जिन पर बाद में चर्चा भी होगी। वहीं कुमार वरुण के संयोजन में ज्ञान और गुरुकुल कार्यक्रम आयोजित होंगे।देश के विद्वान केसी सिन्हा, जय प्रकाश पांडेय सहित अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। संपादक से संवाद के माध्यम से देश के प्रमुख पत्रकारों और संपादकों से सीधे मिलने का अवसर मिलेगा।इसके अलावा, ‘जानो जंक्शन’ के तहत कैंपस कार्यक्रम में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और जन संवाद के माध्यम से विभिन्न विषयों पर खुली चर्चा होगी।