पटना में मलबा फेंकने वालों पर सख्ती! नगर निगम का एक्शन, 1500 का जुर्माना तय
पटना की बिगड़ती हवा और बढ़ती गंदगी को लेकर अब नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर को प्रदूषण और अव्यवस्था से बचाने के लिए पटना नगर निगम ने निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब अगर कोई भी व्यक्ति, बिल्डर या ठेकेदार सड़क, नाली या खाली जमीन पर मलबा फेंकता हुआ पकड़ा गया, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी।नगर निगम का कहना....
पटना की बिगड़ती हवा और बढ़ती गंदगी को लेकर अब नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर को प्रदूषण और अव्यवस्था से बचाने के लिए पटना नगर निगम ने निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब अगर कोई भी व्यक्ति, बिल्डर या ठेकेदार सड़क, नाली या खाली जमीन पर मलबा फेंकता हुआ पकड़ा गया, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी।नगर निगम का कहना है कि पटना में वायु प्रदूषण की बड़ी वजहों में निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल और खुले में पड़ा मलबा भी शामिल है। इससे न सिर्फ आम लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है, बल्कि शहर की सुंदरता और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है।
सेकेंडरी प्वाइंट पर ही मलबा जमा करना होगा
इसी को देखते हुए नगर निगम ने साफ निर्देश जारी किया है कि अब कोई भी निर्माण मलबा इधर-उधर नहीं फेंका जा सकेगा। सभी लोगों को अपने इलाके के पास बनाए गए C&D सेकेंडरी प्वाइंट पर ही मलबा जमा करना होगा। इसके साथ ही जहां भी भवन या दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां ग्रीन जाली (ग्रीन मेश) लगाना अनिवार्य होगा, ताकि धूल सड़क और आसपास के इलाकों में न फैले।
1500 रुपये तक का जुर्माना
अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है या चोरी-छिपे मलबा फेंकता पाया जाता है, तो नगर निगम उस पर 1500 रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है। निगम की टीमें अब लगातार निगरानी रखेंगी और शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मलबा उठाने की सर्विस भी शुरू की है।
नगर निगम ने पटना के नागरिकों से की अपील
बता दें कि अगर किसी के घर या दुकान से निर्माण मलबा निकला है, तो उसे खुद फेंकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए 155304 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। नगर निगम की गाड़ी 600 रुपये प्रति चक्कर के हिसाब से मलबा उठाकर तय जगह तक पहुंचाएगी। इसके अलावा जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9264447449 पर भी संपर्क किया जा सकता है।नगर निगम ने पटना के नागरिकों से अपील की है कि शहर को साफ और रहने लायक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। खुले में मलबा फेंकने से न सिर्फ गंदगी बढ़ती है, बल्कि धूल और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। निगम का साफ संदेश है अब मलबा सड़क पर नहीं, सिर्फ तय जगह पर ही जाएगा।
शहर में 6 जगह तय की गई है मलबा डालने की जगह
बता दें कि शहर में 6 जगह बांकीपुर- आर्य कुमार रोड महाराणा प्रताप मैरिज हॉल के पास, अजीमाबाद- पहाड़ी में बिग अस्पताल के सामने, पटना सिटी- मालसलामी थाना के पास पटना घाट के नजदीक, पाटलिपुत्र- पाटलिपुत्र कॉलोनी पानी टंकी के पास, कंकड़बाग- ट्रांसपोर्ट नगर एनआरएल पेट्रोल पंप के पास और गर्दनीबाग (नूतन राजधानी)- खगौल रोड के पास मलबा डालने की जगह तय की गई है।













