छठ पूजा के लिए सज गया पटना, 102 गंगा घाट पर की गई सजावट, नगर निगम की तैयारी है खास 

छठ पूजा के लिए सज गया पटना, 102 गंगा घाट पर की गई सजावट, नगर निगम की तैयारी है खास 

PATNA : चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. नहाय-खाय के बाद आज खरना मनाया जा रहा है. इसके बाद अब 36 घंटे तक वर्ती बिना पानी पिए व्रत पर रहेंगे और सूर्य देव की आराधना करेंगे. इसको लेकर पूरे बिहार में तैयारी की जा रही है. पटना नगर निगम ने भी इस बार खास तैयारी छठ पूजा के लिए किया है. पटना के करीब 102 गंगा घाट सज धज कर छठ के लिए तैयार है छठ घाट पर चेंजिंग रूम, चेक पोस्ट, लाइट पोस्ट, कंट्रोल रूम आदि बन कर तैयार हो गए हैं और रोशनी से उन्हें जगमग कर दिया गया है.

वही, घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है, जो लगातार गंगा में रिवर पेट्रोलिंग करेंगे घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है. पटना सिटी के अधिकांश घाटों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और अस्थायी शौचालय का भी निर्माण किया गया है.

अगर घाटों की बात करे तो नासरीगंज, शिवा घाट, पाटलीपुल घाट, जेपी पूर्वी घाट, दीघा घाट, राजा पुरपुल घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट-महेंद्रू घाट, कालीघाट, एनआइटी घाट, गायघाट सहित कंगनघाट गंगा घाट व्रतियों के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं. इन घाटों की बैरकेडिंग कर दी गई है. घाटों के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दीघा, कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर समतल पानी है. बालू वाले इन घाटों पर व्रतियों के ज्यादा संख्या में आने की संभावना को देखते हुए विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU