विवाद सुलझाने गये थानाप्रभारी को मारी गोली, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
KHAGDIYA : खगड़िया से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए थानाप्रभारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया .है वहीं एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है और वहां काफी संख्या में पुलिस दल की तैनाती की गई है. ये घटना बिहार के खगड़िया के पसराहा थाना इलाके के महाद्दीपुर गांव की है.
जहां दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था इसकी शिकायत नजदीकी थाने को दी गई. थाना को जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई. पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची तभी वहां फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें पसराहा थाना के प्रभारी संजय विश्वास को गोली लग गई और वो घायल हो गए. जबकि एक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सहेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
अब जरा अंदाजा लगाइए कि, जो पुलिस मामला शांत कराने गई थी उसी के ऊपर लोगों ने फायरिंग कर दी. इससे साफ जाहिर होता है कि, इन आरोपियों में खाकी का जरा सभी खौफ नहीं है. अगर होता तो पुलिस को देखकर वह फायरिंग तो नहीं करते. वहीं घायल अवस्था में पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह इलाजरत है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU