पटना में सरकारी वाहन चालकों की ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा पर जोर—परिवहन विभाग ने किया कार्यक्रम आयोजित

बिहार परिवहन विभाग ने सोमवार को पटना के विश्वेशरैया भवन में सरकारी वाहन चालकों के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR), बिहार की ओर से किया गया। इस ट्रेनिंग में उन्हें सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक रूल्स, संकेतों और सेफ ड्राइविंग के आसान तरीके...........

पटना में सरकारी वाहन चालकों की ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा पर जोर—परिवहन विभाग ने किया कार्यक्रम आयोजित

बिहार परिवहन विभाग ने सोमवार को पटना के विश्वेशरैया भवन में सरकारी वाहन चालकों के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR), बिहार की ओर से किया गया। इस ट्रेनिंग में उन्हें सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक रूल्स, संकेतों और सेफ ड्राइविंग के आसान तरीके बताए गए। ट्रेनिंग सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने चालकों को  वीडियो, उदाहरण और इंटरैक्टिव सेशन के माध्यम से , गति सीमा, लेन ड्राइविंग, ओवरटेकिंग,जेब्रा क्रॉसिंग सहित सभी अहम नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी सरकारी वाहन चालकों को फेज-वाइज ट्रेनिंग
स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बिहार के सभी सरकारी वाहन चालकों को चरणबद्ध तरीके से यह ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे सुरक्षित और नियमों के अनुरूप ड्राइव कर सकें। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों को भी पहले से ही ऐसी ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पिंक बस सेवा में महिला चालक और कंडक्टर को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे न केवल महिला रोजगार में वृद्धि होगी बल्कि यात्रियों को सुरक्षित माहौल भी मिलेगा।ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता, नियमों की समझ और यातायात संकेतों का पालन बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं । 

ट्रेनिंग की मुख्य बातें
सड़क सुरक्षा के नियम
ट्रैफिक संकेतों की पहचान
आपात स्थिति में सुरक्षित ड्राइविंग
ड्राइविंग के दौरान सावधानियां
सीट बेल्ट-हेलमेट का उपयोग
ओवरस्पीडिंग और लेन ड्राइविंग से संबंधित जानकारी