विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स,चिराग पासवान के समर्थन में पटना में लगे बैनर, दंगा फसाद ना बवाल चाहिए बिहार का सीएम चिराग चाहिए

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी चल रही हैं। आरोप प्रत्यारो के साथ साथ पोस्टर पॉलिटिक्स भी खूब हो रहा है। पोस्टर के जरिये खूब संदेश दिया जा रहा है। वहीं आज राजधानी पटना में चिराग पासवान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।दरअसल  केंद्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग..

विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स,चिराग पासवान के समर्थन में पटना में लगे बैनर, दंगा फसाद ना बवाल चाहिए बिहार का सीएम चिराग चाहिए

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी चल रही हैं। आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ पोस्टर पॉलिटिक्स भी खूब हो रहा है। पोस्टर के जरिये खूब संदेश दिया जा रहा है। वहीं आज राजधानी पटना में चिराग पासवान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।दरअसल  केंद्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्र कि वजाए बिहार में राजनीति की इच्छा जता चुके हैं। चिराग पासवान द्वारा अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनको अब सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। 

 बिहार का भावी सीएम बताया जा रहा है

बता दें कि पार्टी नेताओं की यहीं इच्छा राजधानी पटना में हर चौक चौराहे पर पोस्टर के रूप में दिखने लगी है। बड़ी संख्या में लगाए गए पोस्टर में चिराग पासवान को बिहार का भावी सीएम बताया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलटिक्स ने एकबार फिर से बिहार में सियासी पारे को हाई कर दिया है। पोस्टर में लिखा गया है - बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार ...चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार .. दंगा फसाद ना बवाल चाहिए बिहार का सीएम चिराग चाहिए ...पोस्टर में एक चर्चित सॉन्ग शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा.. भी लिखा गया है। पोस्टर में चिराग पासवान की तस्वीरों के साथ रामविलास की तस्वीर लगी है।  इस पोस्टर को उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गज़ाली ने लगाया है।