बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की चौथी बैठक आज, आरजेडी-कांग्रेस समेत सभी 6 घटक दलों के जिला स्तरीय नेता होंगे शामिल
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गयी है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत महागठबंधन की चौथी बैठक आज रविवार 18 मई को जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके पहले महागठबंधन की तीन बार बैठक हो चुकी है।महागठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल , कांग्रेस, भारतीय...

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गयी है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत महागठबंधन की चौथी बैठक आज रविवार 18 मई को जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके पहले महागठबंधन की तीन बार बैठक हो चुकी है।महागठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल , कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) और विकासशील इंसान पार्टी के सभी जिला स्तरीय नेता शामिल होंगे।
चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा
बता दें कि इस बैठक में जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता और जनता के बीच कैसे समन्वय बनाया जाए, इसपर चर्चा की जाएगी। इसके लिए महागठबंधन ने जिला स्तर पर समन्वय समितियों बनाने का भी अहम फैसला लिया है। ये बैठक जिला स्तर पर समन्वय समिति की पहली बैठक होगी। इसमें चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 20 मई सोमवार को वाम दलों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन में महागठबंधन की भूमिका और रणनीति पर भी इसी बैठक में चर्चा की जाएगी।
आज चौथी बैठक है
बता दें कि महागठबंधन की तरफ से पहली बैठक का आयोजन 17 अप्रैल को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया था। वहीं, 24 अप्रैल को दूसरी बैठक का आयोजन सदाकत आश्रम में किया गया था। इसके बाद गत चार मई को महागठबंधन की तरफ से राजधानी के दीघा इलाके में स्थित एक रिसोर्ट में तीसरी बैठक का आयोजन किया गया था। वहीं आज चौथी बैठक है।