घट गए LPG सिलेंडरों के दाम, 32 रुपये और हुआ सस्ता

घट गए LPG सिलेंडरों के दाम, 32 रुपये और हुआ सस्ता

PATNA : आज 1 अप्रैल 2024 है आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है. चुनाव से पहले ये राहत सामने आई है. जिसमें अब दिल्ली में LPG सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये आज से कम हो गए हैं. एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 32 रुपये सस्ता हुआ है तो मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में ये कटौती 30.50 रुपये की हुई है. एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है. घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आपको बता दे, आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से अब 1764.50 रुपये का मिलेगा. पहले ये 1795 रुपये का मिल रहा था. कोलकाता में ये अब 1911 रुपये की जगह 1879.00 रुपये में मिलेगा .मुंबई में अब ये 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये में मिलेगा.


वहीं, पटना की बात कर ले तो पटना में भी सिलेंडर सस्ता हुआ है. पटना में कमर्शियल सिलेंडर आज से 2039 रुपए में मिलेगा तो घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 901 रुपए में मिलेगा. लोकसभा चुनाव के बीच कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती से थोड़ी राहत मिलेगी. इससे पहले 8 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU