हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत; ईद के दिन भी खुला था स्कूल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत; ईद के दिन भी खुला था स्कूल

DESK : आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया यहां बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चे घायल हुए हैं हादसा कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

 

पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराने के बाद पलट गई हादसे का शिकार होने वाली बस एक निजी स्कूल की है बस में करीब 35 से 40 बच्चे सवार थे हादसे के बाद 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया स्थानीय लोगों का दावा है कि, बस चालक नशे की हालत में था वहीं, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

हैरान कर देने वाली बात ये है कि, महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल ईद पर भी खुला हुआ था बताया जा रहा है कि, आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था और बच्चों को लेने के लिए स्कूल से बस भेजी गई थी इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों ने ईद के दिन स्कूल खोलने पर सवाल उठाए हैं और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU