जमीनी विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 6 की बेरहमी से हत्या, इलाके में हड़कंप
DESK : अपराध करने का सबसे प्रमुख वजह है जर, जोरू और जमीन. अधिकतर हत्याएं इसी के वजह से होती है. अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वह बिहार से सटे राज्य उत्तर प्रदेश की है. जहां जमीन के विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई और एक हत्या दूसरे पक्ष से हुई है. इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमा को हिला के रख दिया है. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये घटना यूपी के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली की है. जहां जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 6 की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतकों की पहचान जनार्दन दुबे के 54 वर्षीय बेटे सत्यप्रकाश दुबे, उनकी 52 वर्षीय पत्नी किरण दुबे, 18 वर्षीय बेटी सलोनी, 10 वर्षीय बेटी नंदिनी, 15 वर्षीय बेटा गांधी और रामभवन यादवके 50 वर्षीय बेटे प्रेम यादव के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश दुबे के 8 वर्षीय बेटे को दूसरे अस्पाताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि, रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के लेड़हां टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे का गांव के ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और बात खून खराबे तक पहुंच गई. प्रेमचंद यादव और उसके लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच लोगों की जान ले ली. इस घटना में खुद हमला करने वाला प्रेमचंद भी मारा गया है. वही, घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी पहुंचे गए है और सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस और एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा रही है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU