RJD ऑफिस के सामने तेजस्वी यादव आज बैठेंगे धरने पर, हजारों नौकरियों के नुकसान का लगाया आरोप, राजद कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद
आज (9 मार्च) आरजेडी ऑफिस के सामने राजद के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी धरना पर बैठेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।

बिहार की राजधानी पटना में आज (9 मार्च) आरजेडी ऑफिस के सामने राजद के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी धरना पर बैठेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। शनिवार रात तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मिलते हैं कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में!”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा..
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है, "मिलते हैं कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में!"। "हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। TRE-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ"।
तेजस्वी यादव ने करीब चार लाख सरकारी नौकरियां दी थीं
बता दें कि महागठबंधन सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने करीब चार लाख सरकारी नौकरियां दी थीं। वहीं इसे लेकर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि 16% आरक्षण चुराए जाने के खिलाफ धरना दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान तेजस्वी यादव मीडिया को भी संबोधित करेंगे। राजद कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।