बिहार के वैशाली में बैंक लुटेरों का आतंक, एक प्राइवेट बैंक से लूटे तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये, वारदात से इलाके में सनसनी

बिहार के वैशाली में बैंक लुटेरों का आतंक, एक प्राइवेट बैंक से लूटे तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये, वारदात से इलाके में सनसनी

पटना डेस्क : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यहां आए दिन दिनदहाड़े लूट की घटना होती ही रहती है. आपको बता दें कि, अभी हाल में ही 18 जुलाई को नालंदा के अस्थावां में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपए लूटकर लुटेरे भाग गए थे. विरोध करने पर लुटेरे ने ग्राहक को चाकू से भी मारा था. इससे पहले मुजफ्फर जिले में भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब साढ़े 9 लाख रुपये की लूट हुई थी. अब इसी क्रम को बढ़ाते हुए. लुटेरों ने आज दिनदहाड़े वैशाली के लालगंज इलाके के बैंक से तकरीबन 1.5 करोड़ों रुपये लूट लिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. 

ये वारदात वैशाली के लालगंज के तीनपुलवा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक का बताया जा रहा है. जहां लुटरो ने बैंक से करीब 1.5 करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई है. यहां पांच की संख्या में आए लुटेरो ने हथियारों के बल पर बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही लूट की घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना के बाद मौके पर लालगंज थाना की पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक