बिहार में फिल्म सिटी का सपना आगे बढ़ा—सचिव, डीएम और बॉलीवुड कलाकारों ने मिलकर किया साइट विजिट
बांका जिले में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार और डीएम नवदीप शुक्ला ने कटोरिया स्थित प्रस्तावित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने फिल्म सिटी परियोजना के संभावित स्वरूप, भौगोलिक परिस्थितियों, उपलब्ध संसाधनों, आवागमन की सुगमता.....
बांका जिले में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार और डीएम नवदीप शुक्ला ने कटोरिया स्थित प्रस्तावित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने फिल्म सिटी परियोजना के संभावित स्वरूप, भौगोलिक परिस्थितियों, उपलब्ध संसाधनों, आवागमन की सुगमता, प्राकृतिक वातावरण तथा औद्योगिक एवं पर्यटन विकास की संभावनाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।
फिल्म निर्माण के लिहाज़ से अत्यंत अनुकूल बताया
निरीक्षण के दौरान मशहूर बॉलीवुड कलाकार नीतू चंद्रा, टुनटुन शर्मा, गौरव द्विवेदी और राहुल नेहरा भी मौजूद थे। कलाकारों ने चयनित स्थल को फिल्म निर्माण के लिहाज़ से अत्यंत अनुकूल बताया। उनका कहना था कि यदि फिल्म सिटी यहां विकसित होती है, तो यह स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच देगी और बिहार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगी।
ओढ़नी डैम का भी भ्रमण किया
अवलोकन के समय एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी उपेंद्र सिंह समेत जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।निरीक्षण के बाद सचिव, कलाकारों और जिला प्रशासन की टीम ने ओढ़नी डैम का भी भ्रमण किया।सचिव ने डैम पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
पर्यटन की अपार संभावनाओं की सराहना
उन्होंने ओढ़नी डैम की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और पर्यटन की अपार संभावनाओं की सराहना की। कलाकारों ने भी इसे फिल्म शूटिंग एवं पर्यटन गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयुक्त बताया और जिले की संभावनाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।फिल्म सिटी बनने से बांका और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को मंच, राज्य की ब्रांडिंग और पर्यटन में बढ़ोतरी,होटल, ट्रांसपोर्ट, सेट डिजाइनिंग और इवेंट इंडस्ट्री को नई ऊंचाई जैसे कई फायदे मिलेंगे।स्थानीय लोगों में भी उम्मीद है कि परियोजना से बांका का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा और यह इलाका बिहार का नया फिल्म और पर्यटन हब बनकर उभरेगा।













