बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिसंक झड़प, खूब चली लाठियां, 10 लोग अस्पताल में भर्ती 

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिसंक झड़प, खूब चली लाठियां, 10 लोग अस्पताल में भर्ती 

BEGUSARAI : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से सामने आ रही है. जहां एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, दो पक्ष आपस में लाठी-डंडे से एक दूसरे के ऊपर वार कर रहे. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि, दो पक्ष आपस में एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे से वार कर रहे हैं.

 

यह वीडियो बेगूसराय के भगवानपुर थाना के मखवा गांव के जुट्टी भोम बहियार की है. बताया जा रहा है कि, 5 कट्टा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई है. वहीं, एक पक्ष से घायल हरिनारायण सिंह केबेटे धीरज कुमार, नीरज कुमार एवं उनकी पत्नी सुमिंत्रा देवी और स्वर्गीय राम सुंदर सिंह के बेटे हरिनारायण सिंह शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से घायल बिंदेश्वरी महतों, उनकी पत्नी कुशमा देवी, बेटा कौशल कुमार महतों एवं पुत्रवधु कंचन देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि, पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. दोनों पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा को लेकर अपना अपना दावा कर रहे है.

सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए, हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि, जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई है. फिलहाल, एक पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU