अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ...पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आरजेडी की बड़ी रैली, पहुंचे तेजस्वी

राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आज आरजेडी ने अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ मुद्दे पर बड़ी रैली आयोजित की है। बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उप मुखअयमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे और दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। उनके साथ राजद नेता तेज प्रताप भी मौजूद हैं। रैली को अति पिछड़ा वर्ग के हक..

अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ...पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आरजेडी की बड़ी रैली, पहुंचे तेजस्वी

राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आज आरजेडी ने अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ मुद्दे पर बड़ी रैली आयोजित की है। बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उप मुखअयमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे और दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। उनके साथ राजद नेता तेज प्रताप भी मौजूद हैं। रैली को अति पिछड़ा वर्ग के हक,अधिकार और राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ राजद के एक सशक्त प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

भारी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना

इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से भारी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी करेंगे। राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह रैली सामाजिक न्याय और अति पिछड़ा वर्ग की भागीदारी को लेकर एक ऐतिहासिक पहल होगी। आरक्षण व्यवस्था की चोरी करने वाली भाजपा और नीतीश सरकार अति पिछड़ा समाज के साथ लगातार अन्याय कर रही है।