पटना में EOU की बड़ी कार्रवाई: सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय की गाड़ी में 4 करोड़,रेड पड़ी तो ₹12 लाख जलाए

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड के आलीशान मकान पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 52 लाख रुपए कैश बरामद किए, जिनमें से 12.50 लाख जले और अधजले नोट शामिल थे। इसके अलावा 26 लाख रुपए मूल्य के सोने के बिस्किट और गहने, कई बीमा पॉलिसी, जमीन-मकान के कागजात और करीब 20 करोड़ ...

पटना में EOU की बड़ी कार्रवाई: सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय की गाड़ी में 4 करोड़,रेड पड़ी तो ₹12 लाख जलाए

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड के आलीशान मकान पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 52 लाख रुपए कैश बरामद किए, जिनमें से 12.50 लाख जले और अधजले नोट शामिल थे। इसके अलावा 26 लाख रुपए मूल्य के सोने के बिस्किट और गहने, कई बीमा पॉलिसी, जमीन-मकान के कागजात और करीब 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

गाड़ी से नकदी लाने की मिली थी सूचना
EOU को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार राय मधुबनी से पटना अपनी कार से 3 से 4 करोड़ रुपए नकदी लेकर आ रहे हैं। इसके बाद गुरुवार रात उनकी निगरानी शुरू कर दी गई। रातभर टीम उनके घर के बाहर डटी रही और शुक्रवार सुबह 5 बजे मकान में घुसकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।टीम को घर में घुसते ही जले हुए नोटों की बदबू आई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इंजीनियर और उनकी पत्नी ने नकदी जलाकर टॉयलेट में डाल दी थी। नगर निगम और FSL टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद 12.50 लाख रुपए अधजले नोट पाइप से निकाले गए। नोट जलाने से घर का पाइप भी जाम हो गया था।

टेंडर और बिल पास कराने में ली गई थी रकम
EOU सूत्रों के अनुसार, विनोद कुमार राय मधुबनी से गुरुवार को दिन के करीब 11:30 बजे पटना के लिए इनोवा कार से करीब 4 करोड़ लेकर निकले थे पर घर शाम सात बजे पहुंचे।इस बीच  उन्होंने नोटों को कइयों के यहां खपा दिया। बरामद कैश और संपत्ति टेंडर और बिल पास कराने के एवज में ली गई रिश्वत की कमाई है। इसमें एक सफेदपोश को भी मोटी रकम देने की बात सामने आ रही है। EOU की टीम ने इंजीनियर के घर से रोलेक्स और राडो जैसी विदेशी घड़ियां, कई महंगे मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं।

कई धाराओं में केस दर्ज, 
विनोद कुमार राय पर आय से अधिक संपत्ति यानी डीए का केस दर्ज होगा। इसके अलावे साजिश करने, साक्ष्य मिटाने, नोट जलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का भी केस दर्ज हो गया है। यह मामला ED को भी भेजा जा सकता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि विनोद राय साल 2010 से भूतनाथ रोड पर अपने मकान में रह रहे थे। मोहल्ले में उनकी किसी से खास बातचीत नहीं होती थी। अब सिर्फ दो साल की नौकरी बची थी, जिसके बाद वे रिटायर होने वाले थे।