गाड़ी से ज्यादा चालान... मालिक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश

राजधानी पटना में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा संघन जांच अभियान रोज नए चौंकाने वाले मामले सामने ला रहा है।  इसी कड़ी में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने खुद पुलिस को भी हैरान कर दिया।मंगलवार को पटना के एक चौक पर जब ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी को जांच के लिए रोका, तो चालक वाहन वहीं सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को यह संदिग्ध हरकत कुछ अजीब लगी, और जब उन्होंने गाड़ी की जांच की, तो सच्चाई सामने आते ही....

गाड़ी से ज्यादा चालान... मालिक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश

राजधानी पटना में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा संघन जांच अभियान रोज नए चौंकाने वाले मामले सामने ला रहा है।  इसी कड़ी में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने खुद पुलिस को भी हैरान कर दिया।मंगलवार को पटना के एक चौक पर जब ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी को जांच के लिए रोका, तो चालक वाहन वहीं सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को यह संदिग्ध हरकत कुछ अजीब लगी, और जब उन्होंने गाड़ी की जांच की, तो सच्चाई सामने आते ही उनके होश उड़ गए।

स्कूटी पर ₹45,000 का लंबित चालान था
बता दें कि विशेष जांच अभियान के दौरान जब ट्रैफिक पुलिस ने वाहन की जांच की, तो यह खुलासा हुआ कि इस गाड़ी पर पहले से ही ₹45,000 का चालान पेंडिंग है। इसमें रेड सिग्नल तोड़ना, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट और प्रदूषण प्रमाणपत्र न होना जैसे कई गंभीर उल्लंघन शामिल हैं। ड्राइवर को यह लग गया होगा कि अब गाड़ी जब्त होगी या फिर चालान भरना पड़ेगा। गाड़ी की कीमत से ज्यादा का चालान कट गया। ऐसे में वो गाड़ी छोड़कर ही फरार हो गया। वाहन को फिलहाल जब्त कर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया है। पुलिस अब वाहन मालिक की पहचान कर रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पटना में ट्रैफिक पुलिस का अभियान तेज
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान ने 1 अगस्त से ही तेजी पकड़ ली है। राजधानी पटना के हर चौक चौराहे पर पुलिस की टीम सड़कों पर विशेष जांच अभियान चला रही है। चार पहिया हो या दो पहिया, हर किसी को रोककर जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि दोपहिया वाहनों पर सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। वहीं, चार पहिया वाहनों में ड्राइवर और आगे बैठे यात्री को सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा।