गो तस्करों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा , 8 पुलिसकर्मी घायल

गो तस्करों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा , 8 पुलिसकर्मी घायल

औरंगाबाद में गो तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई कर दिया...जिस हमले में आठ पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गये है...दरअसल ये पूरा मामला औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ गाँव का है... बताया जा रहा है कि अमझर शरीफ में गो तस्करी के बड़े मामले को लेकर हसपुरा थाने को सूचना मिली...हसपुरा पुलिस की एक टीम पशु तस्तकरी की सूचना पाकर मामले का पड़ताल करने अमझर शरीफ गाँव गई जहां पशु तस्तकरों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें आठ पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए...बताया गया कि पीएसआई चंदन कुमार और एएसआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया जो अमझर शरीफ गांव के लिए रवाना हो गया... पहली टीम जैसे ही अमझर शरीफ पहुंची और वहां के नज़ारे को देखा जो हैरान करने वाली थी... दरअसल एक ही स्थान पर 200 से ज्यादा पशु बंधे हुये थे...पुलिस के द्वारा वहा मौजूद लोगों से पूछताछ किया  जाने लगा तभी सौ की संख्या में पशु तस्तकर इकठा हो गए जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे... सभी अपने हाथों में  तलवार, चाकू तथा अन्य हथियार लेकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिए और टीम के कुछ सदस्यों को बंधक भी बना लिया... तबतक दूसरी टीम भी गांव में पहुंच गई उनपर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया...इतने संख्या में हमलावर तस्तकरों के सामने पुलिस वेबस हो गई और किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग जाना उचित समझा...

बताया जा रहा है कि भागने के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम को पीटा...इस हमले में हवलदार महेंद्र प्रसाद, सिपाही संतोष पासवान, अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, गोविंद कुमार पासवान, महिला सिपाही मुन्नी कुमारी, नीलम कुमारी, होमगार्ड के जवान राम प्रवेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है वही घायल जवानों से तस्करों ने एक मैगजीन समेत 23 राउंड कारतूस भी छीन लिया है... इस हमले में पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं... घायल पुलिसकर्मियों का ईलाज सीएचसी हसपुरा में किया जा रहा है जहाँ चिक्तिसकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल होमगार्ड के जवान की स्थिति को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल औरंगाबाद  रेफर कर दिया है...

 

हसपुरा पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दिया गया... घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोह, खुदवां, देवकुंड, दाउदनगर थाना से पुलिस बल को बुलाया गया जिनको घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन छापेमारी दस्ता के पहुंचने से पहले सारे हमलावर फरार हो गए साथ में पशुओं को भी लेते गए... पुलिस की छापेमारी में मौके से चार गाय व दो बछड़े बरामद किये गए...हालांकि औरंगाबाद पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है...

इस घटना को लेकर हसपुरा थाना में पीएसआई चंदन कुमार के आवेदन पर प्राथिमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें 25 को नामजद सहित 75 अज्ञात लोगो को आरोपित बनाया गया है...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / दीनानाथ मौआर