गर्दन ...काट दीजिए, लेकिन आपके साथ रहूँगा, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल ने कहा–जीतकर नीतीश कुमार से मिलूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भागलपुर के गोपालपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और चार बार के विधायक गोपाल मंडल चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो उठे। जनसंपर्क अभियान में जन.....

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भागलपुर के गोपालपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और चार बार के विधायक गोपाल मंडल चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो उठे। जनसंपर्क अभियान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोपालपुर से उनका गहरा जुड़ाव रहा है और वे हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच रहे हैं।
प्रमुख अंश
जनसभा में गोपाल मंडल ने कहा, लक्ष्मीनिया गाँव से हमारा पुराना नाता है। यहाँ के लोगों से लगाव है और आना-जाना बना रहता है। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से सीधे अपील करते हुए कहा, “मैं इलाके में किसी का विरोध नहीं करूंगा, इसलिए आप लोग हमें 100% वोट करिए ताकि हम चुनाव जीत सकें। अगर मैं निर्दलीय लड़कर चुनाव हार गया तो आगे चुनाव नहीं लड़ूँगा।”
गर्दन ...काट दीजिए, लेकिन आपके साथ रहूँगा
वहीं जनसभा में गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए भावनात्मक अंदाज़ में कहा, कि वे जीत कर पहले से जुड़ी निष्ठा और समर्पण को लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। अपने बयान में उन्होंने कहा — “पहले मैं आपका अर्जुन था, अभी जीतकर एकलव्य हूँ। क्या चाहते हैं — अंगूठा काट दें या गर्दन उतार दें। गर्दन काटनी है तो काट दीजिए, लेकिन आपके साथ रहूँगा।”
स्थानीय सियासत में नए समीकरण
बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर की राजनीति में एक मजबूत और बेबाक नेता के रूप में जाने जाते हैं। चार बार विधायक रह चुके मंडल इस बार निर्दलीय मैदान में हैं, और उनका यह बयान स्थानीय सियासत में नए समीकरण पैदा कर सकता है।