दिल्ली की सड़कों पर गूंजीं गोलियां:, सिग्मा गैंग के कुख्यात सरगना रंजन पाठक समेत चार अपराधी ढेर
राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के फिर से गोलियों की आवाज गूंज उठी। दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई एक बड़ी मुठभेड़ (Encounter) में सिग्मा गैंग के कुख्यात सरगना रंजन पाठक समेत चार .....

राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के फिर से गोलियों की आवाज गूंज उठी। दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई एक बड़ी मुठभेड़ (Encounter) में सिग्मा गैंग के कुख्यात सरगना रंजन पाठक समेत चार अपराधी ढेर हो गए। यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत किया गया।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इन वांछित अपराधियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद रातभर की घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
दिल्ली-बिहार पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 2:20 बजे, रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच पुलिस और चार संदिग्धों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं, और कुछ ही मिनटों में चारों अपराधी पुलिस की गोली का शिकार हो गए।एनकाउंटर के बाद चारों को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (BSA) अस्पताल, रोहिणी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मारे गए चारों अपराधियों की पहचान
1. रंजन पाठक (25 वर्ष)
पिता: मनोज पाठक
निवासी: ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार (सिग्मा गैंग का सरगना और बिहार पुलिस की वांछित सूची में शीर्ष पर)
2. बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25 वर्ष)
पिता: सुखला देवी
निवासी: रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार
3. मनीष पाठक (33 वर्ष)
पिता: अरविंद पाठक
निवासी: ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार
4. अमन ठाकुर (21 वर्ष)
पिता: संजीव ठाकुर
निवासी: ग्राम शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली
बिहार में कई जघन्य अपराधों में वांछित थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी बिहार में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे कई जघन्य मामलों में वांछित थे। सिग्मा गैंग का नेटवर्क बिहार से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ था।फिलहाल पुलिस दोनों राज्यों में इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश कर रही है।