एस. सिद्धार्थ ने किया वीडियो कॉल, स्कूल के बदले दुकान पर बैठे थे शिक्षक, आवाज सुन उड़े होश, आने वाली चुनौतियों से कराया अवगत

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में आज से बदलाव हुआ है। सरकारी स्कूल आज से मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं। वहीं बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग और अधिकारियों की ओर से हर कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग...

एस. सिद्धार्थ ने किया वीडियो कॉल, स्कूल के बदले दुकान पर बैठे थे शिक्षक, आवाज सुन उड़े होश, आने वाली चुनौतियों से कराया अवगत
Dr. S. Siddharth

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में आज से बदलाव हुआ है। सरकारी स्कूल आज से मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं। वहीं बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग और अधिकारियों की ओर से हर कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक्शन मोड में दिखे। एस सिद्धार्थ ने आज यानी सोमवार को वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू कर दी । 

एक्शन मोड में एस. सिद्धार्थ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के जीएमएस मुरारपुर के शिक्षक को फोन लगा दिया। फोन करते ही पूछा हेलो रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं। उधर से जवाब आया जी सर।  रितेश जी आप स्कूल में है क्या? शिक्षक ने जवाब दिया - सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं।  इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया, सर आ रहे हैं। एस सिद्धार्थ ने इसके बाद लगातार शिक्षक से सवाल करते गये। उन्होंने शिक्षक से सवाल करते हुए पूछा- बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है। वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है। आप दुकान पर क्या कर रहे हैं। आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए। 

शिक्षक के उड़े होश

इतना ही नहीं एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक के सामने सवालों की लाइन लगा दी। उन्होंने फिर पूछा- आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या। अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए, इसका मतलब यही हुआ ना। आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर भाग गए। अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं। शिक्षक कहा-नहीं सर स्कूल में आ गए हैं सर। वहीं एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से कहा कि दूसरे टीचर से बात कराइए। यह सुन शिक्षक के होश उड़ गए। शिक्षक के  पास कोई उत्तर नहीं था। अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।

प्रधानाध्यापक ने कराया आने वाली चुनौतियों से अवगत

इतना ही नहीं एस. सिद्धार्थ ने  सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल बनौल में  स्कूल के प्रधानाध्यापक से सीधे वीडियो कॉल पर बातचीत की। बातचीत के दौरान एसीएस ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता, शिक्षण-पद्धति, पाठ्यक्रम की प्रगति और स्कूल की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली। वहीं प्रधानाध्यापक ने उन्हें विद्यालय की मौजूदा स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  ने प्रधानाध्यापक को शिक्षण व्यवस्था में नवाचार अपनाने, छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।