शहीद जवान अमिताभ कुमार के पार्थिव शरीर को दी गई सलामी, कल अपराधियों से मुठभेड़ में हुये थे शहीद

शहीद जवान अमिताभ कुमार के पार्थिव शरीर को दी गई सलामी, कल अपराधियों से मुठभेड़ में हुये थे शहीद

MUNGER : कल बिहार के वैशाली में जिस तरीके से अपराधियों के द्वारा एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद अपराधियों को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस कल अपराधियों को पूछताछ के लिए नगर थाना लेकर जा रही थी. इस दौरान दोनों अपराधी पुलिस को धक्का मार कर भागने लगे जिसमें कार्रवाई करते हुए. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गोली मारी. जिसे वह घायल हो गए और अस्पताल ले जाते कम उनकी मौत हो गई थी.

 

शहीद हुए कांस्टेबल अमिताभ कुमार के इस खबर ने पूरे बिहार पुलिस के महकमे को हिला कर रख दिया था. जैसे ही शहीद जवान अमिताभ कुमार के पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास मुंगेर के शामपुर स्थित भदौरा गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए. शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौके पर मौजूद रहे. मुंगेर एसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने शहीद जवान को सलामी दी. शहीद जवान अमिताभ कुमार का अंतिम संस्कार भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा घाट पर संपन्न किया जाएगा.

 

आपको बता दे, शहीद जवान अमिताभ कुमार की 6 साल पहले मुंगेर की ही रहने वाली कोमल से उसकी शादी हुई थी. शहीद जवान अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं. वही, मुंगेर एसपी जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी और कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शहीद जवान को सलामी देने पहुंचे. एसपी और अन्य पदाधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की और मुंगेर पुलिस बैंड ने शहीद जवान को शोक सलामी दी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU