तेजस्वी की "बिहार अधिकार यात्रा" की शुरुआत,जहानाबाद से उठी नई सियासी लहर, गिरिराज सिंह का तंज-लालू यादव को दिखाएँ विकास किसे कहते हैं
बिहार की सियासत में मंगलवार से एक नई हलचल शुरू हो गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर से अपनी बिहार अधिकार यात्रा का आगाज़ किया है।पटना से जहानाबाद रवाना होने से पहले तेजस्वी ने साफ कहा "महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। जनता से पूछ लीजिए। बीजेपी बस नीतीश कुमार को भगाना चाहती है, चुनाव के चलते अभी उन्हें साथ........

बिहार की सियासत में मंगलवार से एक नई हलचल शुरू हो गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर से अपनी बिहार अधिकार यात्रा का आगाज़ किया है।पटना से जहानाबाद रवाना होने से पहले तेजस्वी ने साफ कहा "महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। जनता से पूछ लीजिए। बीजेपी बस नीतीश कुमार को भगाना चाहती है, चुनाव के चलते अभी उन्हें साथ रखा है।"
तेजस्वी ने पलटवार किया..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा "घुसपैठियों को बाहर भगाने से किसने रोका है आपको? 11 साल से आप सत्ता में हैं, कर क्या रहे हैं? चुनाव में भाषण देने से कुछ नहीं होता। यह सिर्फ मुद्दों से भटकाने की राजनीति है।"तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री के चहेते मंत्री पत्रकारों को गाली देते हैं, पत्रकारों की पिटाई करते हैं। यह सब 2005 से पहले होता था, मुख्यमंत्री खुद अचेत अवस्था में हैं।"
बिहार अधिकार यात्रा पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' पर कहा, "आज से हम लोग 'बिहार अधिकार यात्रा' के लिए निकल रहे हैं और बाकी के जिले जो छूट गए थे उन्हें हम कवर कर रहे हैं। नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, आज बिहार में कारखाने और उद्योग लगें इस संकल्प के साथ हम इस यात्रा के लिए निकल रहे हैं। जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा और उसके बाद नालंदा जिले में आज का कार्यक्रम है। बहुत लोगों की अपेक्षा थी कि जो बाकी के जिले रह गए हैं वहां पर भी हम संपर्क यात्रा करें।"
गिरिराज सिंह का तंज
उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस यात्रा पर तंज कसा। उन्होंने कहा "तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ यात्रा निकालें और लालू यादव को दिखाएँ कि विकास किसे कहते हैं।लालू कहते थे बिजली का क्या करोगे, सड़क का क्या करोगे।आज सड़क और बिजली से ही बिहार बदल रहा है।उन्हें सड़क से पूरे बिहार की यात्रा कराई जाए तब पता चलेगा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार में क्या विकास किया है।'RJD के मुताबिक, सभा में करीब 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। जहानाबाद के बाद तेजस्वी की यात्रा नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा और फिर पटना के फतुहा पहुंचेगी। 5 दिनों तक चलने वाली तेजस्वी की यह यात्रा 11 जिलों से होकर गुजरेगी। 20 सितंबर को वैशाली में इस यात्रा का समापन होगा।