बिहार में JDU सांसद के रिस्तेदार की कंपनी को बिहार सरकार ने एम्बुलेंस का दे दिया ठेका जिसपर खड़े हो गए कई सवाल
पटनाः बिहार सरकार ने राज्य में 102 आपात सेवा के तहत चलने वाली 2125 एंबुलेंस को चलाने का 1600 करोड़ रुपए का ठेका पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिडेट को दे दिया है। सरकार की इस योजना के तहत एंबुलेंस गंभीर रूप से बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को अस्पताल पहुंचाती है। यह सेवा मरीजों को मुफ्त में मिलती है ।
इस कंपनी में सांसद के कई रिश्तेदार निदेशक पद पर है। बताया गया है कि राज्य में एंबुलेंस के संचालन के लिए पीडीपीएल को ये ठेका दूसरी बार मिला है। इस बार ठेके लिए पीडीपीएल ने अकेले ही दावेदारी की थी। कंपनी के खिलाफ कई अनियमितता का आरोप लगा था। जिस पर पटना हाई कोर्ट की ओर से भी टिप्पणी की गई थी।
आरोप यह भी लगाया गया है की ठेका देने के लिए नियमों में बदलाव किया गया। नियम के अनुसार अगर कोई कंपनी अकेले ही बोली लगा रही है, तो उसके पास पिछले तीन सालों के दौरान कम से कम 750 एंबुलेंस को चलाने का अनुभव है। इसके अलावा 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और कम से कम 75 सीटों वाला कॉल सेंटर हो। लेकिन पीडीपीएल ने बिहार में अकेले एंबुलेंस का संचालन नहीं किया था। और उसके पास सिर्फ 50 सीटों का कॉल सेंटर था।
ठेके की इस प्रक्रिया को लेकर पिछले वर्ष आरजेडी के तीन विधायकों ने भी कई आरोप लगाए थे। लेकिन बाद नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो गए और आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली। वहीं तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बन गए। इसके बाद आरजेडी विधायकों की शिकायत ठंडे बस्ते में चली गई। इस मामले में पटना हाई कोर्ट की ओर से भी टिप्पणी की गई थी।