पटना में रील्स बनाने में गई एक युवक की जान, गोली लगने से हुई मौत, केस दर्ज
PATNA : इन दिनों सभी लोगों को फेमस होना है और फेमस होने के लिए आजकल युवा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और खुब रील्स बनाते है और उसे अपने प्रोफाइल पर अपलोड भी करते हैं. जिससे कि वह खूब सारा व्यूज बटोर सके. मानो आजकल युवाओं में रेल्स बनाने का होड़ मचा हुआ है और इस चक्कर में कइयों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला बिहार के से निकाल के सामने आ रहा है. जहां पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में एक युवा के रील्स बनाने के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई है.
ये घटना पटना के धनरूआ थाना के कुकुरवारा गांव की है. जहां एक 17 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ रील्स बना रहा था और उसी में लोडेड कट्टा से फायर हो गया और युवक के सिर में जा लगा. जिससे कि युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक विकास कुमार अपने दो अन्य दोस्त विक्की और सुधीर के साथ पंचायत भवन के छत पर चढ़कर देसी कट्टा लेकर मोबाइल से रील्स बना रहा था. वीडियो शूट करने के बाद तीनों छत से नीचे उतर रहे थे. इसके बाद तीनों पिस्टल में गोली लोडेड एक दूसरे के साथ फायरिंग करने का खेल खेलने लगे. तभी एक गोली फायर हो गई और विकास के आंख के पास जाकर लग गई. जिसके बाद विक्की और सुधीर वहां से भाग निकले. वही, गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण फौरन वहां पहुंचे तो देखा कि विकास गिरा पड़ा है. ग्रामीणों ने तुरंत ही विकास के परिजनों की इसकी जानकारी दी. परिजनों ने फौरन ही विउकस को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही विकास ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, मृतक के पिता ने गांव के ही विक्की और सुधीर को नामजद अभियुक्त बना कर लिखित आवेदन पुलिस को दी और पीड़ित परिजनों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटना– गया मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हो गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि, लिखित आवेदन मिला है. जिसमें एक बच्चे की गोली लगने से मौत हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
REPORT – KUMAR DEVANSHU