छोड़ो कल की बातें..,जनसंवाद में अचानक गुनगुनाने लगे डिप्टी CM विजय सिन्हा,गाने के जरिए दिया भरोसे का संदेश
बिहार की सियासत में इन दिनों अगर कोई नेता सबसे ज़्यादा ज़मीनी एक्शन में दिख रहा है, तो वह हैं उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा। विभाग की जटिलताओं, वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं और आम जनता की पीड़ा को समझने के लिए विजय सिन्हा सीधे जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम.....
बिहार की सियासत में इन दिनों अगर कोई नेता सबसे ज़्यादा ज़मीनी एक्शन में दिख रहा है, तो वह हैं उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा। विभाग की जटिलताओं, वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं और आम जनता की पीड़ा को समझने के लिए विजय सिन्हा सीधे जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला।
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
बता दें कि जनसंवाद के दौरान जब राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों की झड़ी लग गई, तो विजय सिन्हा ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनीं, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश भी दिए। इसी बीच माहौल को शांत और सकारात्मक बनाने के लिए डिप्टी CM अचानक गुनगुनाने लगे छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी..नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी…।
डिप्टी CM ने साफ शब्दों में कहा...
दरअसल विजय सिन्हा का यह अंदाज़ जनता को यह संदेश देने के लिए था कि अब बीते हुए खराब अनुभवों को पीछे छोड़कर, सरकार और जनता मिलकर एक नई और पारदर्शी व्यवस्था की शुरुआत करने जा रही है।डिप्टी CM ने साफ शब्दों में कहा कि वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की खामियों से पूरी तरह अवगत हैं और इन्हें दूर करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि अब विभाग में लापरवाही, भ्रष्टाचार और मनमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभाग में सक्रिय दलालों पर भी तीखा हमला
इस दौरान विजय सिन्हा ने विभाग में सक्रिय दलालों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग दलालों से भरा पड़ा है और इन लोगों ने व्यवस्था पर कब्जा कर रखा है। डिप्टी CM ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा मैं दलालों का सफाया करने आया हूं। जो अधिकारी ईमानदारी से काम करेंगे, वे सुरक्षित रहेंगे लेकिन जो गलत काम में शामिल पाए जाएंगे। उन पर सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने अधिकारियों को संभलकर और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है।













