अवैध संबंध के चक्कर में पति की गई जान, पुलिस ने कर दिया खुलासा, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

अवैध संबंध के चक्कर में पति की गई जान, पुलिस ने कर दिया खुलासा, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

MADHEPURA : इस धरती पर पति-पत्नी का प्रेम सबसे असीम प्रेम होता है. इस प्रेम के चलते लोग और भी कई रिश्तों के साथ जुड़ते हैं. लेकिन यही पति-पत्नी का जब आपस में नहीं बनता है तो एक खौफनाक रूप इख्तियार कर लेता है और समाज को कलंकित कर देता है. अवैध संबंध के चक्कर में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी और अब इस हत्याकांड का खुलासा मधेपुरा के पुलिस ने कर दी है.

 

आपको बता दें, मधेपुरा के बिहारीगंज में 15 दिन पहले हुए मिठ्ठू भगत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले का खुलासा करते हुए. पुलिस ने पूर्णिया के जानकीनगर वार्ड-2 निवासी राजू कुमार और जानकीनगर थाना के रामनगर वार्ड 12 निवासी रीतेश कुमार उर्फ रिक्की को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्याकांड में संलिप्त पूर्णिया के बनमनखी, बेलाचंद सुखिया निवासी अमित कुमार राम अबतक फरार है.

 

मामले का खुलासा करते हुये उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि, मृतक मिट्ठू और राजू अच्छे दोस्त थे. उसका मिट्ठू के घर आना-जाना था. इसी दौरान मिट्ठू की पत्नी का राजू से अवैध संबंध बन गया. 3 जनवरी को राजू ने मिट्ठू को फोन करके जानकी नगर बुलाया. वहां अमित, रीतेश तथा राजू के साथ मिलकर नशा कर रहे थे. इसी बीच पत्नी का फोन आने पर उसने काट दिया. थोड़ी देर में उसने राजू को फोन किया, जिसे मिट्ठू की पत्नी ने ही रिसीव किया. पत्नी की आवाज सुनकर उसने राजू से पूछताछ की इसके बाद फोन चेक करने पर उसमें कई आपत्तिजनक चीजें मिले, जिससे गुस्सा होकर मिट्ठू राजू से उलझ गया. इसी दौरान अमित और राजू ने उसके गले में मफलर लपेट कर खींच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वही, एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि, टेक्निकल टीम के सहयोग से मोबाइल के आधार पर साक्ष्य संकलन कर हत्याकांड का खुलासा किया गया.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU