नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: 15 अगस्त से लागू होगा ₹3,000 का FASTag वार्षिक पास, निजी गाड़ियां कर सकेंगी 200 बार टोल क्रॉस
देश के टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag आधारित वार्षिक पास की घोषणा की है। यह नया सिस्टम 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसका मकसद लोगों को बेहतर, किफायती और परेशानी मुक्त राजमार्ग यात्रा का अनुभव देना है।नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ₹3,000 की कीमत वाला FASTag Annual Pass शुरू....

देश के टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag आधारित वार्षिक पास की घोषणा की है। यह नया सिस्टम 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसका मकसद लोगों को बेहतर, किफायती और परेशानी मुक्त राजमार्ग यात्रा का अनुभव देना है।नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ₹3,000 की कीमत वाला FASTag Annual Pass शुरू कर रही है।यह पास विशेष रूप से कार, जीप और वैन जैसे गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए होगा।
एक साल तक या फिर 200 यात्राओं तक लागू यानी वैध रहेगा
उन्होंने बताया कि इस पास की वैलिडिटी एक साल तक या फिर 200 यात्राओं के लिए होगी। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "वार्षिक पास पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और लागत प्रभावी यात्रा को सक्षम करेगा। इसे चालू करने और इसका रिन्यूअल के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा।"
उनकी यात्रा सुगम और बेहतर होगी
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि नए FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से हो रही है। उन्होंने बताया कि यह पास सक्रिय होने की तारीख से लेकर एक साल तक या फिर 200 यात्राओं तक लागू यानी वैध रहेगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि FASTag आधारित वार्षिक पास 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं के लिए मान्य होगा। इससे लोगों के समय की बचत होगा। उनकी यात्रा सुगम और बेहतर होगी। गौरतलब हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल की शुरुआत में संकेत दिया था कि उनका मंत्रालय कार मालिकों के लिए पास की योजना बना रहा है।