BIHAR CHUNAV 2025: माछ-भात भोज में VIP प्लेट’-मुकेश सहनी का बयान हुआ वायरल
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान रविवार को खत्म हो गया है।अब जब माइक थम चुके हैं, तो नेताओं ने व्यक्तिगत संपर्क और सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।हर कोई अपनी बात जनता तक पहुंचाने में जुटा है — कहीं विकास की बातें हो रही हैं, तो कहीं राजनीतिक हमले तेज़ हैं।इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सत्ता पक्ष पर जोरदार...
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान रविवार को खत्म हो गया है।अब जब माइक थम चुके हैं, तो नेताओं ने व्यक्तिगत संपर्क और सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।हर कोई अपनी बात जनता तक पहुंचाने में जुटा है — कहीं विकास की बातें हो रही हैं, तो कहीं राजनीतिक हमले तेज़ हैं।इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है।
अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो
सहनी ने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा है, अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो!याद रखो मुकेश सहनी वचन का पक्का है, जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और भाजपा को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है!और हाँ… 14 तारीख के बाद जीत के जश्न में “माछ-भात” के भोज में जरूर आना, इस बार प्लेट भी VIP होगी!
महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त
बता दें कि सहनी के इस बयान से साफ है कि वे पहले चरण के मतदान के नतीजों को लेकर उत्साहित हैं और महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त भी।उन्होंने अपने संदेश के जरिए यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी तरह वफादार और प्रतिबद्ध हैं। वहीं इस पोस्ट के तुरंत बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे शेयर किया।तेजस्वी का यह कदम यह दिखाता है कि महागठबंधन में एकजुटता और भरोसा पहले से और मजबूत हुआ है।
विरोधियों के मुंह पर ताला...
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुकेश सहनी का यह बयान महागठबंधन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और विपक्ष को संदेश देने का काम कर रहा है।
सीट बंटवारे को लेकर भले पहले मतभेद की चर्चाएं रही हों, लेकिन अब तेजस्वी और सहनी की जोड़ी पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में डटी है।कुल मिलाकर,देखा जाए तो सहनी का यह पोस्ट विरोधियों के मुंह पर ताला लगाने और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम कर रहा है। यह पोस्ट बताता है कि सीट बंटवारे या अन्य मुद्दों पर भले ही थोड़ी खींचतान रही हो, लेकिन अब तेजस्वी और सहनी की जोड़ी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।













