Bihar Election 2025:,सड़क नहीं तो वोट नहीं — 22 गांवों ने किया मतदान से बहिष्कार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज 122 सीटों पर मतदान जारी है।सुबह से ही कई जिलों में वोटिंग को लेकर गहमागहमी है । लोग सुबह से ही लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज की वोटिंग से 20 जिलों की 122 सीटों के 1302 प्रत्याशियों की क‍िस्‍मत का फैसला होगा। इसमें 12 मंत्री भी शामिल हैं। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। लेकिन...

Bihar Election 2025:,सड़क नहीं तो वोट नहीं — 22 गांवों ने किया मतदान से बहिष्कार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज 122 सीटों पर मतदान जारी है।सुबह से ही कई जिलों में वोटिंग को लेकर गहमागहमी है । लोग सुबह से ही लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज की वोटिंग से 20 जिलों की 122 सीटों के 1302 प्रत्याशियों की क‍िस्‍मत का फैसला होगा। इसमें 12 मंत्री भी शामिल हैं। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इस बीच पश्चिमी चंपारण से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां 22 गांवों ने वोट नहीं डालने का फैसला किया है।करीब 15,000 वोटरों के लिए बनाए गए 18 बूथों पर सुबह 11 बजे तक कोई वोटिंग नहीं हुई। केवल सुरक्षा और चुनाव कर्मी मौजूद थे। वहीं वोट बहिष्कार करने के पीछे उनका कहना है कि विकास के वादे सिर्फ भाषणों में हैं, ज़मीन पर नहीं।
 
ग्रामीणों ने पोस्टरों पर अपने मुख्य संदेश लिखे
सड़क नहीं तो वोट नहीं
बिजली नहीं तो वोट नहीं
शिक्षा नहीं तो वोट नहीं
स्वास्थ्य सुविधा नहीं तो वोट नहीं
नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं
 दोनवासी की यही पुकार, अबकी बार वोट बहिष्कार।

जीतने के बाद कोई विकास नहीं होता
ग्रामीणों का कहना है कि 78 साल बाद भी उनके इलाके में सड़क, बिजली, पुल-पुलिया और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। हर चुनाव में नेता आते हैं और वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई विकास नहीं होता। वहीं BLO द्वारा बांटी गई पर्चियां ग्रामीणों ने लौटा दीं थी। रामनगर के BDO, CO और जीविका प्रखंड समन्वयक मौके पर पहुंचे और वोटिंग की अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने बहिष्कार जारी रखा। बगहा एसपी भी संवाद के लिए पहुंचे। इसके बावजूद ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। रामनगर के गर्दी दोन, नौरंगिया दोन, खैरहनी दोन, लक्ष्मीपुर दोन, गोबरहिया दोन, बेतहानी दोन समेत कुल 22 गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक विकास कार्यों की ठोस गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।

 सिर्फ 12-15 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया 
वहीं बगहा के रामनगर के बाद अररिया जिले के किसमत खाबसपुर पंचायत के सगुना स्थित बूथ संख्या 33 पर भी मतदाताओं ने पुल की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है। वोटिंग के 4 घंटे बीत जाने के बाद भी सिर्फ 12-15 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इतना ही नहीं बथनाहा विधानसभा के बथनाहा पूर्वी पंचायत के सोनवा गांव स्थित बूथ संख्या 350, 351 और 352 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले पुलिस प्रशासन ने गांव के निर्दोष लोगों पर केस दर्ज कर दिया। इसके विरोध में हमलोगों ने वोट न देने का फैसला लिया है।