CM नीतीश ने नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारीयों को दिए जरूरी निर्देश  

CM नीतीश ने नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारीयों को दिए जरूरी निर्देश  

PATNA : बिहार में जिस तरीके से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. इससे सरकार बहुत चिंतित है आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की नदियों का हवाई सर्वेक्षण किया. नीतीश कुमार के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर में बैठकर संभावित बाढ़ के हालात का जायजा लिया.

 

दरअसल, उत्तर बिहार और नेपाल के तराई इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. निचले इलाकों में नदियों का पानी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में एक बार फिर से बिहार में बाढ़ का खतरा मंडल आ रहा है. इसी बीच नीतीश कुमार ने आज नदियों के जल स्तर को देखने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया.

 

सीएम नीतीश ने पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में नदियों के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया. साथ ही भारत नेपाल सीमा पर स्थित गंधक बराज का भी निरीक्षण किया. नीतीश कुमार गंडक समेत अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर के साथ ही कटाव एवं अन्य हालातों का भी जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री वाल्मीकि नगर में गंडक बराज, बगहा में कैलाश नगर, शास्त्री नगर समेत कटाव क्षेत्रों का जायजा लिया.

REPORT - DESWA NEWS