डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिले वीरेंद्र सहवाग, बिहार में खेल और क्रिकेट के भविष्य पर हुई अहम बातचीत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने मुलाकात की। यह मुलाकात पटना स्थित डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर हुई, जहां बिहार में खेलों के विकास और खास तौर पर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इस मुलाकात की जानकारी सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। उन्होंने ....

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिले वीरेंद्र सहवाग, बिहार में खेल और क्रिकेट के भविष्य पर हुई अहम बातचीत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने मुलाकात की। यह मुलाकात पटना स्थित डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर हुई, जहां बिहार में खेलों के विकास और खास तौर पर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इस मुलाकात की जानकारी सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सहवाग के आगमन पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और सम्मान स्वरूप शॉल व स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

डिप्टी सीएम ने पोस्ट में  लिखा
अपने पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा, "भारत के स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले, "मुल्तान के सुल्तान" से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग  जी का पटना स्थित सरकारी आवास पर आगमन हुआ। उनका पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। वीरेंद्र सहवाग जी लाखों-लाख युवाओं के आदर्श रहें। उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद किया।"

https://x.com/samrat4bjp/status/2003651419350663680

मेडल लाओ, नौकरी पाओ
सम्राट चौधरी ने बताया कि बातचीत के दौरान राज्य सरकार की खेल नीतियों, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल को करियर के रूप में अपनाने वाले युवाओं को हर संभव सहयोग दे रही है। “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, वहीं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वहीं सम्राट चौधरी और विरेन्द्र सहवाग के इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। एक यूजर ने सुझाव दिया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय भागलपुर में होना चाहिए, ताकि राज्य के अन्य जिलों की प्रतिभाओं को भी समान अवसर मिल सके। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग की लोकप्रियता और अनुभव का लाभ उठाकर बिहार सरकार को उनके साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे राज्य खेल के क्षेत्र में नई पहचान बना सके। कुल मिलाकर, वीरेंद्र सहवाग और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की यह मुलाकात बिहार में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं के लिए नए अवसर खोलने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।