तेजस्वी ने CM नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-सदन में इशारे और हरकतें करते रहते हैं... राबड़ी देवी से पूछते हैं कि उन्होंने बिंदी क्यों ...
बिहार की सियासत में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएम नीतीश पर लालू परिवार हमलावर है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान बुधवार को राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दिया कि मुख्यमंत्री आपे से बाहर हो गए और फिर दोनों में खूब बहसबाजी हुई। जिससे सत्र का माहौल और गरमा गया। वहीं अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला

बिहार की सियासत में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएम नीतीश पर लालू परिवार हमलावर है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान बुधवार को राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दिया कि मुख्यमंत्री आपे से बाहर हो गए और फिर दोनों में खूब बहसबाजी हुई। जिससे सत्र का माहौल और गरमा गया। वहीं अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं। वह सदन में इशारे और हरकतें करते रहते हैं, इससे लगता है कि वह नॉर्मल नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश उनकी मां को सदन के अंदर इशारे करते हैं। वह राबड़ी देवी से पूछते हैं कि उन्होंने बिंदी क्यों लगाई है। बता दें कि आरजेडी नेता ने इसके वीडियो भी सदन से निकलवाने की मांग की।
नीतीश को खुद से ही इस्तीफा दे देना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार विधानसभा में कहा कि हमें अब नीतीश कुमार पर तरस और दया आती है। सीएम अब इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि हमें भगवान से उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने की कामना करनी पड़ रही है। सदन के अंदर उनकी बोली और हरकतें साफ बताती हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। नीतीश को खुद से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्हें आश्रम जाकर प्रवचन करना चाहिए
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि पहले भी जब शीला मंडल मंत्री रहीं, तो नीतीश उनकी बिंदी पर लगातार टीका-टिप्पणी करते थे। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि नीतीश कुमार के दिन लद गए हैं। उन्हें आश्रम जाकर प्रवचन करना चाहिए। अब वे बिहार चलाने के लायक नहीं रह गए हैं। मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक है, इसकी गरिमा है, 14 करोड़ लोगों का भविष्य उनके हाथ में है। इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।